शब्बीर अहमद भोपाल। नेमावर हत्याकांड ने प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पीड़ित आदिवासी परिवार से मुलाकात करने नेमावर पहुंचे। पीड़ित परिवार से मुलाकात कर कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। कमलनाथ ने बीजेपी पर गंभीर आऱोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि ये हत्याकांड बीजेपी नेताओं के संरक्षण में हुआ है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पूरे देश मे बदनाम हुआ है। रिपोर्ट नहीं लिखी गई, परिजन खोफ में हैं। अपराधी पूरे प्रदेश मे हावी है, हर चीज में दबाया और छुपाया जा रहा है। मैंने परिजनों से मुलाकात की। पूरी घटना को दबाया और छुपाया जा रहा था परिवार वालों ने मुझे बताया। परिवार वालों के साथ अत्याचार हुआ। यूरिया और नमक के साथ शव को गाड़ा गया। हिम्मत कैसे हुई किसी की। पुलिस पर कोई भरोसा नहीं, इस पूरे मामले की सीबीआई की जांच होना चाहिए। पुलिस वालों को वर्दी का ख्याल रखना चाहिए। इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। आरोपियों के साथ क्षेत्रीय विधायक के संबंध हैं।
कमलनाथ के दौरे को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साथा है। मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर गिद्ध राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गिद्ध राजनीति कर रही है, आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
वहीं विश्वास सारंग ने भी कमलनाथ के दौरे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लाशों पर राजनीति करना कांग्रेस का सबसे बड़ा काम है। कमलनाथ को वो समय याद नहीं है, जब वो सीएम थे उनके बंगले से कुछ दूरी पर बच्चियों के साथ रेप हुआ था वो बंगले से बाहर नहीं निकले थे। हमारी सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है। फिर कमलनाथ नेमावर क्यों जा रहे है सिर्फ राजनीति करने।
आपको बता दें देवास जिले के नेमावर में एक आदिवासी परिवार के 5 लोगों की हत्याकर उनके शव को जमीन के अंदर गाड़ दिया गया था। मामले में पुलिस ने हत्यारे सुरेन्द्र सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में कांग्रेस ने पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी।
इसे भी पढ़ें ः महिला को भेजता था अश्लील वीडियो, एसिड अटैक की धमकी, खौफ में घर से निकलना की बंद
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक