शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के देवास में हुए नेमावर हत्याकांड में पीड़त परिवार मीडिया के सामने आए हैं. जहां परिजनों ने सरकार से मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही पीड़तों ने पुलिस पर किसी तरह की मदद न करने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें ः नेमावार हत्याकांड: युवक ने प्रेमिका सहित परिवार को उतारा मौत के घाट, कांग्रेस ने लगाए बीजेपी नेताओं के शामिल होने के आरोप

नेमावर हत्याकांड मामले में पीड़ति परिवारों ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा, पुलिस पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा, पुलिस से घटना की जानकारी नहीं मिली, हत्या लोगों ने हत्या की जानकारी दी थी.

इसे भी पढ़ें ः नेमावर हत्याकांड : कमलनाथ पीड़ित परिवार से मिले, बोले- बीजेपी के संरक्षण में हुआ, बीजेपी ने कहा – कांग्रेस गिद्ध राजनीति कर रही

आपको बता दें कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेन्द्र ने अपनी प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका और उसके परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. लाशें 10 फिट गहरे गड्ढे में दफ्न कर दी थी. जिसका खुलासा 47 दिनों बाद मंगलवार को हुआ था. पुलिस ने जेसीबी मशीन से खुदाई कर सभी लाशें बरामद की थी. हत्याकांड में अब तक पुलिस 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.  मामले में मुख्य आरोपी सुरेंद्र और उसके दो साथी रिमांड पर हैं. जबकि 4 आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार शाम जेल भेज दिया था.

इसे भी पढ़ें ः नेमावर हत्याकांड: मुख्य आरोपी पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, दुकान और घर पर चला बुलडोजर