बाराबंकी. बीती रविवार की शाम ट्रेन की चपेट में आकर 55 वर्षीय पेशे से शिक्षक जो अपने घर से करीब एक किमी पर स्थित गोंडा लखनऊ खंड की रेल लाइन पर अचानक चपेट में आ गए. जिससे उन्होंने मौके पर दमतोड़ दिया. बीती रविवार शाम करीब 7 बजे परिजनों को इसकी सूचना मिली तो परिजनों ने तत्काल ही जीआरपी बुढ़वल से संपर्क किया.
बताते चलें रविवार की शाम करीब 5 बजे 55 वर्षीय शिक्षक घनश्याम सिंह पुत्र दल बहादुर सिंह निवासी ग्राम किशुनपुर थाना रामनगर अपने घर से किसी कार्य से निकले थे. घर से करीब एक किमी पर स्थित गोंडा लखनऊ रेलखंड पर अचानक ही वो किसी ट्रेन की चपेट में आ गए, उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसी बीच जीआरपी बुढ़वल को इसकी जानकारी हुई तो बुढ़वल जीआरपी ने शव को कब्जे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें – पड़ोसी से हुआ विवाद, संदिग्ध हालत में घर में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
वहीं किसी की ट्रेन की चपेट में आने के बाद मौत की सूचना जैसे ही घनश्याम के परिवार को मिली उनके पुत्र कृष्णवीर ने तत्काल ही जीआरपी से संपर्क किया और बुढ़वल पंहुचकर अपने पिता के रूप में उनकी शिनाख्त की तो जीआरपी ने आवश्यक कार्यवाई करते हुए उनके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं शिक्षक की मौत के बाद परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक