राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार महिलाओं पर अत्याचार होने की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच अलीराजपुर और धार में महिलाओं की साथ हुई मारपीट मामले में मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने दोनों जिलों के लिए को नोटिस जारी कर जांच प्रतिवेदन की मांग की है.
दरअसल प्रदेश के अलीराजपुर के फुटतालाब गांव में एक युवती की उसके पिता और भाइयों ने पेड़ से लटका कर पिटाई की थी. केवल इसलिए क्योंकि वह ससुराल से अपने मामा के घर चली गई थी. पिता और भाइयों ने लाठी-डंडे से पीट कर उसे अधमरा कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.
इसे भी पढ़ें ः MP में शिवराज के भांजियों की ये दुर्दशा! छोटी सी बात पर दो युवतियों को दी इतनी खौफनाक सजा, देख कांप जाएगी रुह
वहीं धार जिले में भी परिजनों ने दो युवतियों को सिर्फ इसलिए हैवानों की तरह पीटा क्योंकि वो अपने मामा के परिवार के लड़कों से फोन पर बात करती थीं. इस पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें ः युवती के भाग जाने पर परिजनों ने दी तालीबानी सजा, पेड़ पर लटकाकर बेरहमी से की पिटाई
आपको बता दें कि महिलाओं पर अत्याचार के मामले में मध्य प्रदेश नंबर वन रहा है. 2020-21 में प्रदेश में 54 हजार महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ. अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक हर दिन औसतन 150 महिला अपराध हुए. वहीं प्रदेश के चुनिंदा जिलों मे ही महिलाओं के लिए अलग से थाने बनाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें ः एमपी में बेटियों पर अत्याचार जारी, गोली मारकर पिता ने ही बेटी को उतारा मौत के घाट
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक