सुप्रिया पांडेय, रायपुर। यूं तो राजधानी रायपुर में काफी सारे मिठाई और स्नैक्स की दुकानें हैं, जहां से आप मिठाई और स्नैक्स तो खरीद सकते हैं, लेकिन उसकी पैकिंग..? क्या आपने उस पर ध्यान दिया है, आजकल जमाना बदल रहा है और पैकिंग का स्टाइल भी… तो चलिए हम आपको ऐसी दुकान पर ले चलते हैं. जहां आपको स्वाद के साथ-साथ इसकी पैकिंग भी बहुत पसंद आएगी.

जैसी तस्वीर वैसी ही क्वालिटी, रायपुर में पंडरी स्थित लौंग इलायची स्वीट एंड स्नैक्स की दुकान हैं, जहां शादी पार्टियों के आर्डर तो लिए ही जाते हैं. इसके अलावा पैकिंग का भी खास ध्यान रखा जाता है. यहां के मिठाई और स्नैक्स को आप एक बार टेस्ट कर ले तो इसके स्वाद को आप सालों तक याद रखेंगे. रायपुर के इस दुकान का शुभारंभ टीवी अभिनेत्री जिज्ञासा सिंह के हाथों हुआ है.

जिज्ञासा सिंह की चाहत है कि इस स्टोर की और कई फ्रेंचाइजी खुले, जिज्ञासा ने इस दुकान की काफी तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि यह दुकान बहुत ही परफेक्ट लोकेशन पर खुली है. लोगों को इस दुकान पर मौजूद मिठाइयां और स्नैक्स काफी पसंद भी आएंगे और इसके साथ ही इसके टेस्ट को लोग भूल नहीं पाएंगे. बता दें कि जिज्ञासा सिंह ने कलर्स टीवी के पॉपुलर धारावाहिक ‘थपकी प्यार की’ और ‘शक्ति’ में काम किया है.

दुकान की संचालक शीतल पोगड़े ने कहा कि ये रायपुर की सबसे अलग शॉप है जो लोगों को बहुत पसंद आएगी. हिमांशु पोगड़े ने कहा कि हमारे यहां स्वीट और स्नेक्स है, कस्टमर के डिमांड के हिसाब से टेस्ट और पैकिंग का ध्यान रखा गया है. हाई सोसायटी और प्रीमियम लुक्स को ध्यान में रखते हुए हमने एक नया शॉप चालू किया है.

हिमांशु पोगड़े ने कहा कि हमारी पैकेजिंग ही सबसे ज्यादा खास है, जो बहुत आकर्षक है लोगों को पसंद भी आने वाली है. इसका डिजाइन भी बाकी चीजों से काफी अलग है. कोविड के समय में पार्टियों में ज्यादा लोगों को आमंत्रित नहीं किया जा सकता. ऐसे में हमारे यहां की पैकिंग और यहां का टेस्ट लोगों को खूब पसंद आने वाला है.

इस दौरान टीवी की मशहूर अभिनेत्री जिज्ञासा ने कहा कि उनकी इच्छा पायलट बनने की थी, लेकिन वो अब कलर्स टीवी के फेमस धारावाहिक थपकी प्यार की और शक्ति में काम कर रही हैं. जिज्ञासा सिंह कहती हैं कि शुरू से वो पायलट बनना चाहती थी, तब वो बहुत छोटी थी. चीजों को समझती नहीं थी. बहुत समय बाद उन्होंने खुद को पहचाना और सोचा कि उन्हें एक्टिंग करनी चाहिए. उन्हें इस प्रोफेशन में बहुत कुछ मिला.

जिज्ञासा ने कहा कि लोगों का इतना प्यार मिला, वो आने वाले समय में फिल्मों में भी काम करना चाहती है, जिज्ञासा कहती हैं कि यदि अपने काम के प्रति ईमानदार रहे तो सभी आपकी तारीफ करते हैं. छोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा सीरियल से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. यदि आपका स्वभाव अच्छा है तो आपके साथ कोई कुछ नहीं कर सकता, आपको जरूरत है तो हिम्मत रखने की.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक