कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सराफा कारोबारी से ट्रेन में 60 लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने गैंग के छठवें आरोपी मनोज प्रजापति को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले में चारों निलंबित पुलिस जवानों सहित सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
मामले में पुलिस ने लूट की 60 लाख की रकम को भी आरोपियों से बरामद कर लिया है। व्यापारियों को यह रकम कोर्ट से मिलेगी। मामला सामने आने के बाद आला अधिकारियों ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। आरोपी पुलिस जवानों द्वारा साइबर सेल का और किसी अन्य वारदात में दुरुपयोग तो नहीं किया है इसकी भी अब जांच की जाएगी। सभी निलंबित आरोपी जवानों के खिलाफ विभागीय जांच के बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें ः शिवराज कैबिनेट की होगी अहम बैठक, अवैध कॉलोनियों को वैध करने सहित कई इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
मामला 17 जून का है, झांसी के सर्राफा कारोबारी राकेश अग्रवाल, सागर अग्रवाल और संजय गुप्ता दिल्ली जाने के लिए जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार हुए। इनके पास दो बैग में 30-30 लाख रुपये रखे थे। ट्रेन के डबरा स्टेशन क्रॉस करने के बाद सभी आरोपी क्राइम ब्रांच के अधिकारी और जवान बनकर उनके पास आए और पूछताछ करने लगे। आरोपियों ने उनके पास 60 लाख रुपयों से भरा बैग जब्त कर लिया।
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। सीसीटीवी में आरोपी बैग के साथ नजर आए। मामले में पुलिस ने आरोपियों आरपीएफ जवान योगेन्द्र गुर्जर, आईजी सायबर सेल में पदस्थ अभिषेक तिवारी, विवेक पाठक और व्यापम कांड में पांच साल से निलंबित सतेन्द्र गुर्जर को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट की रकम बरामद की।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक