लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग से 6 सहायक विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. सामुदायिक शौचालय निर्माण में शिथिलता का आरोप के बाद यह करवाई की गई है. इस मामले में उपनिदेशक पंचायत स्तर के अधिकारी जांच कर रहे हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ से पंचायती राज विभाग के 6 सहायक विकास अधिकारियों की शिकायत की गई थी. इन सभी पर शौचालय विभाग के निर्माण में शिथिलता, स्वयं सहायता समूह को हैंड ओवर करने में देरी जैसे गंभीर आरोप लगे थे. इसी लापरवाही और मनमानी के बाद पंचायत राज विभाग की तरफ से आदेश दिया गया. इन सभी लोगों के खिलाफ पंचायत स्तर पर जांच भी करवाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें – चुनाव हारने के बाद प्रत्याशी के समर्थकों ने चलाई गोली, एक युवक घायल, मचा हडकंप

वहीं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय के रखरखाव में कई महिलाओं को नियुक्त किया गया था. इन सभी एसएचजी महिलाओं को भुगतान नहीं दिया गया था. ऐसे मामले प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिले.

Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC