नई दिल्ली। मोदी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद तेज हो गई है. नए मंत्रियों की लिस्ट भी लगभग फाइनल हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार (8 जुलाई) तक सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. अगले 24 से 48 घंटों में कैबिनेट में बदलाव हो सकता है. जिनके मंत्री बनने की चर्चा है, वह दिल्ली पहुंच रहे हैं. कुछ नेताओं को फोन भी आया है.
डेढ़ दर्जन नए मंत्री बनाए जाने की संभावना
पीएम नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल में इसी हफ्ते विस्तार कर सकते हैं. बीजेपी के शीर्ष स्तर पर इसकी कवायद तेज हो गई है. कैबिनेट विस्तार में लगभग डेढ़ दर्जन नए मंत्रियों को शामिल किए जाने की संभावना है. पहले से अतिरिक्त प्रभार और ज्यादा मंत्रालय संभाल रहे कई मंत्रियों का बोझ भी कम किया जा सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार में आगामी विधानसभा चुनाव वाले राज्यों का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
ये नेता फोन आने पर दिल्ली रवाना
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे को दिल्ली बुलाया गया है. असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी गुवाहाटी से राजधानी आ रहे हैं. बीजेपी चीफ जेपी नड्डा के आज शाम हिमाचल से लौटने का इंतजार है. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. मौजूदा मंत्रिपरिषद में कुल 53 मंत्री हैं. नियमानुसार अधिकतम मंत्रियों की संख्या 81 हो सकती है. कई नामों की चर्चा खूब है, खासतौर से उन पांच राज्यों के नेताओं के जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
इन नामों की चर्चा जोरों पर
कई और नेताओं का नाम भी केंद्रीय कैबिनेट के लिए चर्चा में है. ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल और वरुण गांधी, पशुपति पारस, सुशील कुमार मोदी, संतोष कुमार, भूपेंद्र यादव, दिनेश त्रिवेदी, अश्विनी वैष्णव, बैजयंत पांडा, प्रीतम मुंडे, मीनाक्षी लेखी, अनुप्रिया पटेल, स्वतंत्र देव सिंह, पंकज चौधरी, कैलाश विजयवर्गीय, अनिल जैन, राहुल कस्वां, राजीव चंद्रशेखर, जामयांग त्सेरिंग नामग्याल शामिल हैं.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक