लखनऊ. वजीरगंज स्थित वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय का राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में सभी मरीजों का हालचाल जाना तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कोविड-19 को लेकर बरती जा रही सुरक्षा व्यवस्था को भी जांचा परखा है. यही नहीं चिकित्सालय में भर्ती प्रेग्नेंट महिलाओं से भी मिलकर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने उनकी समस्याओं को जाना इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी लोग महामारी की गाइडलाइंस का पालन जरूर करें.
वहीं दूसरी तो उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम के अचानक ही वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय का निरीक्षण पहुंचने से खलबली मच गई. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने सभी लोगों को सख्त हिदायत दी है कि वहां पर दिए जाने वाले महिलाओं को भोजन सही तरीके से और सही मात्रा में दिया जाए. यही नहीं इस दौरान राज महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि मरीजों के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें – गन्ना भुगतान में योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड, यूपी में 4 साल में 1.40 लाख करोड़ का गन्ना भुगतान
दूसरी तरफ आजमगढ़ के पलिया गांव में दलित महिलाओं पर पुलिस का अत्याचार को लेकर पूछे गए सवाल पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने कहा कि महिलाओं पर किसी भी प्रकार का अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस घटना की वह घोर निंदा करती हैं. साथ ही साथ इस पूरे मामले पर वह कार्रवाई भी करेंगी और सरकार से भी कार्रवाई करने की बात कहेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक