राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस द्वारा बाल कांग्रेस के गठन के ऐलान पर सूबे में सियासी हलचल मच गई है। कांग्रेस के ऐलान के बाद बीजेपी का इस पर लगातार बयान आ रहा है। बीजेपी नेताओं की चुटकी के बीच शिवराज की मंत्री ने गठन को असंवैधानिक बताया है। संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बाल कांग्रेस पर कहा कि कांग्रेस को ऐसा करने के लिए संविधान इजाजत नहीं देता।18 साल से कम उम्र के बच्चे को राजनीतिक विचारधारा नहीं देना चाहिए। वैसे भी कांग्रेस बच्चों को क्या सिखाएगी ये पूरा देश जानता है।

मंत्री उषा ठाकुर के साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस में बड़े घट गए हैं तो बच्चे ढूंढ रहे हैं। मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि जो हैं उन्हें संभाल नहीं पा रहे हैं और बाल कांग्रेस बना रहे हैं। इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी का बयान आया था उसमें उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए बाल कांग्रेस बनाई जा रही है। ये कमलनाथ की साजिश है। समझ नहीं आता कांग्रेस ऐसे मजाक क्यों करती है।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राजनीति में बच्चों की कोई आवश्यकता नहीं है, अभी से बच्चों को किसी प्रकार से दबाव डाल कर किसी राजनीतिक दल के प्रेरित करना अच्छी बात नही है।

बीजेपी के आ रहे बयानों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस के संगठन प्रभारी चन्द्रप्रभाष शेखर ने कहा कि बाल कांग्रेस नहीं बन सकती तो आरएसएस क्या है ? आरएसएस में तो बच्चे लाठियां लेकर जाते हैं। आरएसएस भी तो बीजेपी के लिए काम करता है। बाल कांग्रेस भी ऐसे ही काम करेगी। ऐसा कहां लिखा है कि कोई संस्था समिति राजनैतिक पार्टी की नहीं बन सकती।

आपको बता दें कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में बाल कांग्रेस के गठन का ऐलान किया है। इसमें 16 से 20 वर्ष के युवा सदस्य बन सकेंगे।पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बाल कांग्रेस के गठन का निर्देश दिया है। उन्होंने गठन को लेकर कांग्रेस के जिला इकाईयों से सुझाव मांगे हैं।