पणजी। कोरोना की वजह से कमाऊ सदस्य की मौत से संकट से जूझ रहे गरीब परिवारों की मदद के लिए गोवा सरकार सामने आई है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ऐसे गरीब परिवारों को पांच लाख रुपए देने की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री सावंत ने कोरोना की वजह से सदस्य खोने वाले परिवारों के साथ-साथ रोजगार गंवाने वाले लोगों की मदद की भी घोषणा की है. उन्होंने महामारी की वजह से अपनी आजीविका खोने वाले असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए राहत पैकेज के तौर पर एक बार में 5,000 रुपए देने की घोषणा की है. इस राहत पैकेज से क़रीब 25,000-30,000 लोगों को लाभ होने की संभावना है.