शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल बुधवार को देर शाम पहली बार राजधानी भोपाल पहुंचे. जिनका प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत किया है. मंगूभाई छगनभाई कल मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ लेंगे.

केंद्र की मोदी सरकार में कैबिनेट विस्तार के एक दिन पहले मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक साथ आठ राज्यपाल नियुक्ति किया है. इनमें से 4 राज्यपालों का ट्रांसफर किया गया तो 4 नए राज्यपाल नियुक्त किए हैं. मंगूभाई छगनभाई पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. जो राज्यपाल नियुक्त होने के बाद पहली बार बुधवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर: नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाला गिरोह पकड़ाया, 8 आरोपी गिरफ्तार, 3 राज्यों में फैला था नेटवर्क

मंगूभाई छगनभाई पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. मंगूभाई छगनभाई पटेल गुजरात से हैं और वहां की नवसारी और गणदेवी विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. मंगू भाई गुजरात सरकार की कैबिनेट में वन मंत्री रह चुके हैं. 2014 में जब मोदी प्रधानमंत्री थे, तब मंगूभाई पटेल गुजरात विधानसभा के सभापति थे. वो जनसंघ के दौर से अपना सियासी सफर शुरू किया और बीजेपी कार्यकर्ता से नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाई. वो गुजरात भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य और प्रदेश संगठन महामंत्री रह चुके हैं.

इसे भी पढ़ें ः संघ मंथन पर सिसायत तेज, कांग्रेस के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- राम को लेकर सीख देने की जरुरत नहीं है

आपको बता दें कि प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की 30 जून 2020 को निधन हो गया था.  जिसके बाद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अतिरिक्त प्रभार मध्य प्रदेश का दिया गया था. अभीतक उन्हीं के हाथ में प्रदेश के बागडोर थी.