शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के जय जवान पेट्रोल पंप में देर रात चाकूबाजी की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है. बदमाशों ने पैसों की मांग को लेकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी को चाकू मारा है. हैरान करने वाली बात ये है कि इस वारदात में नशे में धुत्त 2 लड़कियां भी शामिल हैं. वारदात की तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हो गई है. ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
नशे में धुत पेट्रोल पंप पहुंची थी लड़कियां
जय जवान पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने बताया कि करीब 1 बजे दो लड़कियां पेट्रोल पंप में आई. दोनों लड़कियां नशे में धुत्त थी. इस दौरान वे पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर से पैसों की मांग करने लगी. जब सुपरवाइजर ने पैसा देने से इनकार कर दिया, तो तैश में आकर लड़कियों ने दो लड़कों को फोन किया. मौके पर दो अपराधी पहुंचे. इसके बाद सभी मिलकर सुपरवाइजर से पैसों को लेकर बहस करने लगे.
सुपरवाइजर को बदमाशों ने मारा चाकू
कर्मचारियों ने बताया कि सुपरवाइजर ने जब फिर पैसा देने से इनकार कर दिया, तो एक लड़का पहले चाकू से वार करता है, लेकिन उसका हाथ नहीं पहुंच पाता. इसके बाद गमछा ओढ़े दूसरा अपराधी अचानक से सुपरवाइजर पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर देता है. इस हमले में लड़कियां भी बराबर का साथ निभाती हैं, जो CCTV कैमरे में साफ-साफ दिख रहा है. हमले में सुपरवाइजर जख्मी हो जाता है. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल का इलाज एक निजी अस्पताल में चला रहा है.
पुलिस को वारदात की जैसी ही जानकारी मिली, तो पुलिस CCTV फुटेज खंगाली. इसके आधार पर जब आरोपियों के घर दबिश दी, तो 1 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा. इसके बाद पुलिस को वारदात में शामिल दो लड़कियों को एक निजी होटल से गिरफ्तार किया गया. इस दौरान दोनों लड़कियों ने महिला पुलिसकर्मियों से बदतमीजी भी की. जानकारी मुताबिक ये लड़कियां होटल में कमरा लेकर रहती हैं, होटल से ही इनकी गिरफ्तारी की गई है. ये पहला मामला नहीं है. इसके कुछ दिन पहले भी एक निजी होटल में देर रात जमकर हंगामा किया था.
सिविल लाइन पुलिस ने कहा कि जय जवान पेट्रोल पंप में किसी विवाद पर चाकूबाजी चाकूबाजी हुई है. पेट्रोल पंप के कर्मचारी सुमित शर्मा पर चाकू से वार किया गया है. पैसों की मांग को लेकर विवाद हुआ था. हालांकि पुलिस ने आरोपी युगल टांडी समेत 2 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है. आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ की जा रही है.
देखिए वीडियो-
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक