मोसिम टंडवी, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चिट फंट कंपनी चलाकर राशि दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें ः केंद्रीय मंत्री सिंधिया के फेसबुक अकाउंट हैक मामले में FIR दर्ज, पुलिस को आरोपी की तलाश
मामला जिले के कोतवाली थाना पुलिस क्षेत्र का है. दरअसल 1 जुलाई को आवेदक इमरान हुसैन ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. पीड़ित ने बताया कि आरोपी जिशांत उर्फ जिशान नाईस टू इंडिया, टीसीसी कंपनी, सन शाईन आदि नामों से कम्पनी बनाकर पैसे डबल करने का लालच देकर आवेदक इमरान से सात लाख, रासीद कमाल निवासी दाउदपुरा से चार लाख, जमील हुसैन निवासी दौलतपुरा से आठ लाख, नदीम अली निवासी हमीदपुरा से एक लाख साठ हजार, मोह. इकराम निवासी अंसार नगर से तीन लाख, मोह. सद्दाम निवासी मोमिनपुरा से साढ़े तीन लाख, सोहेल पिता मजफ्फर से पांच लाख साठ हजार समेत अन्य कई लोगों से कुल 41 लाख 84 हजार की धोखाधड़ी की है. धोखाधड़ी में अनावेदक के साथ उसके एजेंट भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने सिंधिया को हिंसक पशु न बनाने की कही बात, बीजेपी बोली- कांग्रेस के दिलों तक टाइगर के हैं गहरे घाव
आरोपी फर्जी कम्पनी बनाकर रुपया डबल करने का लालच देकर लोगों से धोखाधड़ी करते थे. आरोपियों द्वारा शहर के कई लोगों से किश्तों में रुपया लेकर कुल 41 लाख 84 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई. वहीं पुलिस ने बैंकों की मदद से आरोपियों के बैंक खाते ब्लाक कर अमाउंट फ्रीज करवाने की कार्रवाई कर रही है. अब तक चार खातों से 1 लाख 60 हजार रुपए की राशि पुलिस ने फ्रीज कर दिया है.
इसे भी पढ़ें ः MP के इस जिले का केला जाएगा सात समंदर पार, विदेशों में बढ़ी इसकी मांग
आवेदक की शिकायत पर थाना कोतवाली ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया गया. सायबर सेल की मदद से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में जिशांत उर्फ जिशान, अब्दुल, मोह. सालीम, मोह. इरफान, मोह. रिजवान, मोह. हसीब उर्फ चंदा, मोह. जुबैर उर्फ मौलाना शामिल हैं. वहीं पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों को ब्लॉक कर 1 लाख 60 हजार की राशि फ्रीज कर दी है.
इसे भी पढ़ें ः शर्मनाक: हॉस्पिटल पार्किंग में पड़े बुजुर्ग के शरीर में लगे कीड़े, किसी ने नहीं ली सुध
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक