रायपुर। छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कोविड नियमों का पालन करते हुए आज पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर पहुंच कर को-वैक्सीन का पहला डोज लगवाया.
इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना के बढ़ते मामलों से सावधानी बहुत आवश्यक है. जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है, वे तत्काल अपने क्षेत्र के नजदीकी वैक्सीन सेंटर में जाकर वैक्सीन लगवा लें. वन मंत्री के साथ उनके बेटे मोहम्मद अरशद ने भी वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री मोहम्मद अकबर कुछ महीने पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके कारण वे कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाए थे. कोरोना गाइडलाइन्स के मुताबिक वे अब कोरोना वैक्सीन लगवाए हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कुछ ही दिनों में शुरु होने वाला है. इसी को लेकर वैक्सीन नहीं लगवाने वाले विधायकों को विधानसभा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वैक्सीन लगवाने के बाद ही विधायकों को सत्र में शामिल होने की अनुमति मिलेगी. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सभी विधायकों से अनिवार्य रूप से कोरोना टीकाकरण कराने के लिए पत्र भी भेजा था. इसके बाद अब मंत्री और विधायक वैक्सीन लगवा रहे हैं.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक