मोसिम टंडवी, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. इसी तेज बारिश के चलते बुरहानपुर में जिले में पंधार नदी का अचानक जलस्तर बढ़ गया. जिसमें तीन बच्चे फंस गए. हालांकि बच्चों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
मामला नेपानगर थाना क्षेत्र का है. जहां भारी बारिश होने के चलते पंधार नदी का जल स्तर बढ़ गया. जल स्तर बढ़ने से नदी में तीन बच्चे फंस गए. जहां सूचना पर प्रशासन की टीम पहुंच गई. बच्चों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. जिसमें बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
इसे भी पढ़ें ः गृहमंत्री की बैठके के बाहर हुआ हादसा, खौलते हुए दूध में गिरा डेयरी कर्मचारी
बता दें कि प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी दिया है. प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की होने की संभावना जताई थी. मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि अगले 7 दिन प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से 10 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आवश्यक नहीं होने पर यात्रा टालने की सलाह दी है. नदी नालों उफान पर आ सकते हैं, इसलिए इनके आसपास जाने से बचने को भी कहा गया है.
इसे भी पढ़ें ः 3 अंतरराज्यीय तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 14 लाख का गांजा बरामद
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक