शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में जीवन बीमा पॉलिसी बंद कराने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामना आया है. शातिर ठगों ने प्रार्थी से 42 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की है. जानकारी के मुताबिक शातिर ठग ने स्वयं को बीमा कंपनी का कर्मचारी बताकर खाते से रकम पार कर दिया. पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का मामला है.

बीमा पॉलिसी बंद कराने का झांसा देकर ठगी

पुरानी बस्ती सीएसपी मनोज ध्रुव ने बताया कि बीमा पॉलिसी को बंद कराने का झांसा देकर ठगी की शिकायत मिली है. प्रार्थी अमर लाल पंसारी ने शिकायत कराई की सन् 2015 में रिलायन्स इंश्योरेन्स कंपनी से 2 पॉलिसी लिया था. जिसे प्रार्थी ने 4 साल तक लगातार पेमेन्ट जमा किया, लेकिन पिछले कुछ दिनों से किन्ही कारणों से प्रार्थी अपनी पॉलिसी को बंद करवाना चाहता था. इसके लिए रिलायन्स लाइफ इंश्योरेन्स कंपनी के शाखा रायपुर को आवेदन भी दिया था, लेकिन कुछ दिनों बाद विशाल भारद्वाज नाम के व्यक्ति ने प्रार्थी को फोन कर फाइल निपटारा करने का झांसा देकर कुल 42 लाख रुपए ठग लिया है.

जानकारी के मुताबिक शातिर ठग ने प्रार्थी को कॉल कर कहा कि आपकी फाइल इंश्योरेन्स कंपनी द्वारा जांच के लिए मुझे सौंपी गई है. इस मामले को खत्म करने के लिए आपको कुछ रुपए बताए गए पते पर भेजने होंगे. जिसे पॉलिसी बंद होने के बाद पूरी रकम एक साथ लौटा दी जाएगी. जिसके बाद आरोपियों ने कुल 42 लाख रुपए ठग लिया है.

इस पूरे मामले में पुलिस को शिकायत मिलते ही आरोपियों खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. आरोपियों के कॉल डिटेल निकालें जा रहें है. जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक