लखीमपुर। उत्तर प्रदेश में अभी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव का हंगामा थमा नहीं है कि ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव में बवाल मचना शुरू हो गया है. कहीं गोली चल रही है, तो कहीं लाठी भांजे जा रहे हैं. वहीं लखीमपुर में नामांकन के दौरान महिला की साड़ी खींचने का मामला सामने आया है.
नामांकन के दौरान सांसद रेखा वर्मा की मौजूदगी और विधायक लोकेंद्र के सामने महिला से बदसलूकी की गई. भाजपा के बड़े नेताओं के सामने महिला से हुए बदसलूकी पर पसगवां पुलिस ने 5 गंभीर धाराओं में 2 नामजद और कई अज्ञात पर केस दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें : बीमार कल्याण सिंह का हाल जानने अस्पताल पहुंचे भाजपा अध्यक्ष नड्डा और सीएम योगी
इस घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट कर घटना की तस्वीर को साझा करते हुए योगी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश लोकतंत्र की हत्या जारी है.
Read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
बता दें कि ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान शनिवार 10 जुलाई को दिन में 11 बजे से तीन बजे के बीच होगा. इसके बाद मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण कराने के लिए सभी जिलों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रेक्षक के रूप में तैनात किए गए हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक