रायपुर। छत्तीसगढ़ में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की मांग तेज हो गई है. 1 लाख 80 हजार अनियमित कर्मचारियों का मामला अधर में लटका है. आम आदमी पार्टी (आप) ने आज रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार से मुलाकात कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पत्र सौंपा है.

नियमित करने के बजाय कार्रवाई कर रही सरकार

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 1 लाख 80 हजार अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण मामला कई सालों से लंबित पड़ा हुआ है. सभी कर्मचारी लगातार आंदोलनरत है, लेकिन आपकी सरकार कर्मचारियों को नियमित करने के बजाय, उनपर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

अपना वादा याद करें भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को याद होना चाहिए कि जब वो 2017-18 में जब कांग्रेस के अध्यक्ष होते थे, तब अनियमित कर्मचारियों के मंच पर चढ़कर उन्होंने घोषणा की थी. यदि हमारी सरकार बनेगी तो सरकार बनते ही अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा, लेकिन आज ढाई साल बीतने के बाद भी आज तक उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.

सरकार की मरी आत्मा को जगाने करेंगे आंदोलन

आज जब अनियमित कर्मचारी अपने उन्ही मांगों को लेकर आंदोलन करना चाहते हैं, तो आप उनको परमीशन देने की बजाय दंडात्मक कार्रवाई करने की बात करते हैं. आम आदमी पार्टी कार्रवाई का कड़ा विरोध करती है. सरकार की मरी हुई आत्मा को जगाने के लिए 1 लाख 80 हज़ार कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी की पूरी यूनिट अनियमित कर्मचारियों के साथ है. कर्मचारियों की मांग सरकार पूरी नहीं करती है, तो पार्टी पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material