सदफ हामिद, भोपाल। ओबीसी आरक्षण मामले में सूबे में सियासत तेज हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के ओबीसी आरक्षण लागू करने के बयान पर पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जितना नुकसान कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग का किया है कोई नहीं कर सकता। वोट बैंक के लिए अध्यादेश जारी किया, लेकिन उनकी सरकार में कोर्ट से स्टे लगवा दिया।
सीएम ने कहा कि वो जानते थे कुछ नहीं होना है, पाप कमलनाथ का किया धरा है, नीति नियत कांग्रेस की ठीक नहीं है। ओबीसी के हितैषी होने का नाटक कर रहे हैं। बीजेपी कमज़ोर वर्ग के साथ रही है, चाहे वो किसी भी धर्म का हो। हित के लिए हर सम्भव कदम उठा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें ः बच्चों के पोषण आहार में डाका, कुपोषित बच्चों की बजाय बेचा डेयरी संचालक को, 2 अधिकारी सहित 16 दोषी
आपको बता दें पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर ओबीसी आरक्षण की आग को एक बार फिर हवा दे दिया था। कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि ओबीसी आरक्षण लागू करने के लिए शिवराज सरकार ने कोई प्रयास नहीं किए। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सरकार ने उच्च न्यायालय में उचित पैरवी नहीं की। पैरवी सही नहीं होने के कारण अब तक लागू नहीं हुआ आरक्षण। कांग्रेस सरकार ने ओबीसी आरक्षण को 14 से बढ़ाकर 27 फीसदी किया था।
देखिये वीडियो:
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक