देवास, प्रदीपसिंह ठाकुर। मध्य प्रदेश के देवास जिले में हुई नेमावर हत्याकांड में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. पीड़ित परिजनों से मुलाकात के लिए लगातार नेताओं के आने जाने का दौरा जारी है. इसी क्रम में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण भी आज परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे.
इसे भी पढ़ें ः OBC आरक्षण पर शिवराज का पूर्व सीएम पर पलटवार, कहा- कमलनाथ ने पाप किया है
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजदू रहे. आजाद ने पहले उज्जैन रोड़ तिराहे पर स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जिसके बाद उनका काफिला सीधे नेमावर के लिए रवाना हुआ. जहां वे पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे.
इसे भी पढ़ें ः नेशनल हाइवे पर बना भ्रष्टाचार का पुल ढहा, 3 दिन पहले ही बनकर हुआ था तैयार
मीडिया से बातचीत करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि नेमावर पहुंचकर हम पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली से इसीलिए आया हू कि मुख्यमंत्री चुप्पी तोड़े. जब तक सीबीआई जांच नहीं होगी और न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे. हम जनता हैं, हम मालिक हैं. भीम आर्मी प्रमुख ने ये भी कहा, जब तक सीबीआई जांच नहीं होती हम आंदोलन करेंगे. हम अधिकार मागेंगे नहीं, छीन कर रहेंगे.
इसे भी पढ़ें ः नेमावार हत्याकांड: युवक ने प्रेमिका सहित परिवार को उतारा मौत के घाट, कांग्रेस ने लगाए बीजेपी नेताओं के शामिल होने के आरोप
आपको बता दें कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेन्द्र ने अपनी प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका और उसके परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. लाशें 10 फिट गहरे गड्ढे में दफ्न कर दी थी. जिसका खुलासा 47 दिनों बाद मंगलवार को हुआ था. पुलिस ने जेसीबी मशीन से खुदाई कर सभी लाशें बरामद की थी.
इसे भी पढ़ें ः शर्मनाक : पढ़ाने की आड़ में शिक्षक कर रहा था छात्रा के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
देखिये वीडियो:
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक