यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में लगातार सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर प्रशासन मौन था. जहां एक सरकारी पहाड़ पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर सांसद के हस्तक्षेप के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी.

दरअसल शहर के बरगवां स्थित लाल पहाड़ी सरकारी है. जिसका खसरा नम्बर 209 है. इसी खसरा नम्बर के बटांकन नम्बर 209/5 भूमि स्वामी में दर्ज हो गई. भूमि स्वामियों ने लाल पहाड़ी में समतलीकरण करने के लिए नगर निगम और खनिज विभाग से अनुमति प्राप्त कर खनिज का उत्खनन कर जमीन को समतल करने लगे. जब जमीन समतलीय हो रही थी तब, लोगों ने कहा कि सरकारी जमीन का हिस्सा निजी कैसे हो सकता है. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें : जिम्मेदार कौन! यहां 2610 बोरी चावल का गबन, सालों बाद भी प्रशासन के हाथ खाली

वहीं मामले की शिकायत क्षेत्रीय सांसद और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा तक पहुंच गई. जिसके बाद सांसद ने मामले की जांच करवाने की बात कही थी. जिसके बाद शनिवार को उत्खनन मामले मे जांच तेज हो गई. जहां कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग, राजस्व विभाग, नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची. पहाड़ी की जांच की गई.

यह भी पढ़ें : कोचिंग क्लासेस संचालकों ने भी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, मांगे पूरी नहीं होने पर दी ये चेतावनी

मामला राजस्व विभाग का है, ऐसे में सवाल खड़ा होतास है कि 209 रकबा सरकारी होने के बाद भी 209/5 रकबा कब्जेदार से भूमि स्वामी कैसे हुई. हालांकि उसे राजस्व रिकार्ड में दुरस्त करना है, लेकिन ऐसा न कर राजस्व अधिकारियों ने मौन धारण कर लिया है. वहीं पूरे मामले में नगर निगम कमिश्नर सतेंद्र धाकरे ने कहा कि जांच करके दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बाबा महाकाल के श्रृंगार पर BJP की पूर्व मंत्री की बेहुदा टिप्पणी, बोलीं- ‘शिव के लिंग का श्रृंगार? कांग्रेस ने मांगा स्पष्टीकरण