नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने 10, जनपथ निवास पर पहुंचे. मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. इससे पहले उन्होंने यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की.

इसके बाद भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार राज्य को मदद नहीं कर रही है. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि राज्य का केंद्र के पास करीब 30 हज़ार करोड़ रुपया बकाया है. जिसे वो नहीं दे रही है.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के कहने पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शरीक होने शिमला गए थे. हिमाचल प्रदेश से वापसी के दौरान उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात की है. इसके अलावा नई दिल्ली में अन्य आयोजनों में शरीक होने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे रायपुर पहुंचेंगे.