लखनऊ. यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्रों का रिजल्ट तैयार करने के लिए मूल्यांकन नीति को पहले ही जारी कर दिया है. अब रिजल्ट घोषित करने की तैयारियां जोरों से की जा रही है. बोर्ड के 56 लाख विद्यार्थी बड़ी बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि यूपी बोर्ड 15 जुलाई तक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर देगा. यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट घोषित करेगा.
यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए 29.4 लाख और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 26.1 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आदेश दिया था कि सभी राज्य 31 जुलाई 2021 का रिजल्ट घोषित करें. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यूपी बोर्ड इस सप्ताह 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है.
यह है फार्मूला
यूपी बोर्ड की ओर से जारी मूल्यांकन नीति के अनुसार 12वीं का रिजल्ट 10वीं के 50 फीसदी, 11वीं वार्षिक परीक्षा के 40 फीसदी और कक्षा 12 के प्री-बोर्ड के 10 फीसदी नंबरों को जोड़कर तैयार किया जा रहा है. वहीं 10वीं का रिजल्ट कक्षा 9वीं के 50 फीसदी और कक्षा 10वीं के प्री-बोर्ड 50 फीसदी नंबरों को मिलाकर तैयार किया जा रहा है.