आजाद सक्सेना, दंतेवाड़ा। बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर का कपाट साढ़े तीन महीने के अंतराल के बाद रविवार को खोला गया. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंदिर का कपाट बंद कर दिया गया था.

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए मां दंतेश्वरी मंदिर के पट 27 मार्च से दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिए गए थे. मंदिर के पट बंद होने की वजह से श्रद्धालु मंदिर के बाहर से ही माता तो प्रमाण कर आशीर्वाद ले रहे थे. दूसरी लहर के धीमे पड़ने के बाद मंदिर कमेटी ने प्रशासन से चर्चा के बाद मंदिर के पट खोले हैं.

दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं के लिए कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना अनिवार्य किया गया है. मंदिर कमेटी ने मंदिर के मुख्य द्वार पर सेनेटाइजर की व्यवस्था कर रखी है. इसके अलावा मेडिकल टीम तैनात है, जो श्रद्धालुओं की कोरोना जांच कर मंदिर में प्रवेश की अनुमति दे रही है.