रायपुर। राजधानी रायपुर के एक निजी अखबार में विज्ञापन छपवाने के नाम पर अखबार के ही एक कर्मचारी ने प्रबंधन को 1 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया. जानकारी के मुताबिक आरोपी दुर्ग-भिलाई में अखबार के असिस्टेंट मैनेजर का काम करता था. आरोपी का नाम विनितेश सारस्वत है. शातिर आरोपी के खिलाफ थाने में अखबार प्रबंधन ने FIR दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
अखबार से की 1 करोड़ की ठगी
दरअसल, दुर्ग-भिलाई के विनितेश सारस्वत एक निजी अखबार में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था, लेकिन उसके कारनामे इतने भयानक थे कि अब असिस्टेंट मैनेजर खिलाफ अखबार प्रबंधन थाने पहुंच गया है. आरोपी ठगी करने का शातिराना तरीके से ब्लू प्रिंट तैयार किया था, लेकिन प्लानिंग का खुलासा हो गया. अखबार प्रबंधन की शिकायत के बाद थाने में धोखाधडी का मामला दर्ज हुआ है.
आरोप है कि विनितेश सारस्वत अखबार प्रबंधन को नगर पंचायतों की फर्जी मेल ID बनाकर विज्ञापन आरओ भेजता था. जब प्रबंधन बिलों को लेकर नगर पंचायतों के कार्यालय में जमा करने पहुंचा, तब काले कारनामे का उजागर हुआ. मामले की जानकारी लगते ही अखबार प्रबंधन के पैरों तले जमीन खिसक गई.
मिली जानकारी के मुताबिक विनितेश सारस्वत दुर्ग, राजनांदगांव समेत कई जिलों की नगर पंचायतों की नकली मेल आईडी बनाकर फर्जी आरओ अपने हेड ऑफिस समेत दूसरे अखबारों में छपने के लिए भेज देता था. इसके एवज में उसको अपने अखबार से इंनसेटिव के रूप में मोटी रकम मिलती थी. बाकी अखबारों से भी मोटा कमीशन लेता था.
मौदहापारा पुलिस ने धारा 408 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि अभी प्रारंभिक तौर पर जो शिकायतें मिली हैं, उसके आधार पर केस दर्ज किया गया है. आशांका है कि जब इसके बारे में अन्य लोगों को पता चलेगा, तो इस मामले में कई और शिकायतें आ सकती हैं.
इस पूरे मामले में मौदहापारा थाना पुलिस ने बताया कि दैनिक अखबार में करोड़ों की धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी. पुलिस को शिकायत मिलते ही मामले को गंभीरता से लेकर अपराध दर्ज किया गया है. आरोपी विनितेश साराश्वत के खिलाफ धारा 408 के तहत अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द आरोपी की तलाश में पुलिस टीम दूसरे राज्य भी जा सकती है.
देखिए वीडियो-
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक