शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के देवास जिले में हुए नेमावर हत्याकांड मामले में मृतक के परिजनों से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने मुलाकात की. जहां लक्ष्मण सिंह ने परिजनों को 1 लाख रुपए का चेक सौंपा है. साथ ही विधायक ने कांग्रेस के सभी विधायकों से एक लाख रुपए देने की अपील की है.
हत्याकांड के विरोध में बीते दिनों प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कमलनाथ और कांग्रेस नेता राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थे. कमलनाथ ने बीजेपी पर गंभीर आऱोप लगाए थे, उन्होंने कहा, ये हत्याकांड बीजेपी नेताओं के संरक्षण में हुआ है. कमलनाथ ने पीड़ित परिवारों को 25 लाख रुपए का चेक भी सौंपा था.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी शनिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि परिवार को न्याय दिलाने की बात कही थी. मंत्री ने कहा, सरकार का फैसला है, दोषियों को फांसी की सजा दिलाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें ः MP में शुरु होंगी 8 नई उड़ानें, केंद्रीय मंत्री के ट्वीट पर कांग्रेस का निशाना, कहा- सिंधिया को झूठा श्रेय लेने की आदत है
इस हत्याकांड के कई दिनों बाद पीड़ित परिवार मीडिया के सामने आकर पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जहां परिजनों ने लल्लूराम डॉट कॉम के माध्यम से सरकार से सीबीआई जांच की मांग की थी. परिजनों ने कहा था कि पुलिस पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा, पुलिस से घटना की जानकारी नहीं मिली, हत्या लोगों ने हत्या की जानकारी दी थी.
इसे भी पढ़ें ः 11 जुआरियों पर DIG ने घोषित किया 5-5 हजार रुपए का इनाम, 4 दिन पहले क्राइम ब्रांच ने मारा था जुआ घर पर छापा
आपको बता दें कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेन्द्र ने अपनी प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका और उसके परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. लाशें 10 फिट गहरे गड्ढे में दफ्न कर दी थी. जिसका खुलासा 47 दिनों बाद मंगलवार को हुआ था. पुलिस ने जेसीबी मशीन से खुदाई कर सभी लाशें बरामद की थी. हत्याकांड में अब तक पुलिस 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
इसे भी पढ़ें ः RSS की बैठक में चंपत राय हुए शामिल, भागवत के सामने रखा अपना पक्ष, संघ ने दिया क्षमा दान