बिलासपुर। टोल प्लाजा में चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले शातिर बदमाश दीपक साहू और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शातिरों ने टोल प्लाजा में डरा धमकाकर वारदात को अंजाम दिया था. शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. अब सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आ गए हैं.
चाकू की नोक पर लूटपाट
दरअसल, सरगांव में रहने वाला दीपक साहू ने 10 जुलाई को अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर भोजपुरी टोल प्लाजा के वीआईपी लाइन में पहुंचा. वहां मौजूद गार्ड सुयश शर्मा निवासी सरकंडा से चाकू की नोक पर मारपीट और लूटपाट करने लगा. मारपीट करते हुए सुयश शर्मा को घायल कर दिया गया था.
सुयश शर्मा को बचाने उसके साथी आए तो उन्हें भी आरोपियों ने डरा धमकाकर पीटा गया. गार्ड से लूटपाट कर आरोपी भाग गए , जिसकी रिपोर्ट हिर्री थाना पुलिस ने दीपक साहू और उसके साथी आकाश निषाद, दीपक यादव के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से लूट की रकम, स्कूटी और आईकार्ड जब्त कर कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि आरोपी दीपक नशे का व्यापार, जुआ-सट्टा में भी संलग्न रहता है. इससे पहले भी वह गांजा तस्करी और हत्या के मामले में जेल जा चुका है. जेल से बाहर आने के बाद फिर से वारदात को अंजाम दिया. इस बार फिर से आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसका साथ दो और साथी भी सलाखों के पीछे पहुंच गए.
देखिए वीडियो-
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक