रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने एक बार फिर रिजर्व बैंक से ऋण लिया है. सरकार कर्ज पर कर्ज लिए जा रही है. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने ट्वीट कर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लुटाकर, बेचकर, नीलामी कर, कर्ज लेकर बनेगा क्या नवा छत्तीसगढ़ ? अब तय आपको करना है क्या ऐसी निकम्मी सरकार को बने रहने का अधिकार है.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि लुटाकर, बेचकर,नीलामी कर, कर्ज लेकर बनेगा क्या नवा छत्तीसगढ़? @bhupeshbaghel सरकार आर्थिक प्रबंधन में पूरी तरह फैल है, कोई नीति व निर्णय नहीं हैं. इसलिए हर महीने कर्ज लेकर छत्तीसगढ़ को दिवालिया करने पर उतारू है. अब तय आपको करना है क्या ऐसी निकम्मी सरकार को बने रहने का अधिकार है ?

बता दें कि भूपेश सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 में फिर रिजर्व बैंक से कर्ज लिया है. राज्य सरकार ने एक हजार करोड़ का कर्ज लिया है. जिसे 6.82 प्रतिशत ब्याज के साथ 7 साल में लौटाना होगा. सरकार ने पिछले वित्त वर्ष में करीब 12 हजार रुपए का कर्ज लिया था. राज्य सरकार पर अब तक 70 हजार करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज हो गया है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material