सुशील सलाम,कांकेर। नक्सल क्षेत्र में पुलिस ने जुए की फड़ पर बड़ी कार्रवाई की है. बड़गांव थाना क्षेत्र के मण्डागांव के जंगल में जुए का बड़ा खेल चल रहा था. जहां पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर जुआ खेलते 8 आरोपी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 1 लाख 46 हजार रुपए नगद, 8 बाइक, एक बोलेरो और 8 मोबाइल जब्त किया है. यह कार्रवाई बड़गांव पुलिस ने की है.

जुआ खेलते 8 जुआरी गिरफ्तार

कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने जिले में चल रहे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है. इसी कड़ी में रविवार को थाना बड़गांव के ग्राम मंडागांव में दबिश देकर पुलिस टीम ने जुआ के फड़ पर कार्रवाई की है. जुआ खेलते 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया.

ये आरोपी हुए हैं गिरफ्तार

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें सुकुमार मजूमदार (42 वर्ष), दुर्गाप्रसाद पाल (31 वर्ष), कवींद्र शर्मा (40 वर्ष), जीवन मंडल (38 वर्ष), देवाशीष सिकदर (48 वर्ष), राकेश जायसवाल (38 वर्ष), वीरेंद्र मंडल (48 वर्ष) और शानिष मंडल (34 वर्ष) शामिल है. सभी को न्यायालय में पेश किया गया.

नगदी, बाइक और मोबाइल जब्त

नक्सल क्षेत्र में जुआ खेल रहे जुआरियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 46 हजार 440 रुपए नगद, 8 एंड्रॉयड मोबाइल, एक बालेरो, 8 बाइक और ताश की गड्डी मौके से जब्त किया है. इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक कांकेर की ओर से गठित विशेष टीम, थाना दुर्गकोंदल की टीम और बड़गांव थाना की टीम का विशेष योगदान रहा है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material