जगदलपुर। कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है. इसे देखते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने बस्तर जिला प्रशासन को लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. अब कार्रवाई में भी तेज कर दी गई है. रविवार को सार्वजनिक स्थानों में मास्क का उपयोग नहीं करने वालों से 15 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया.

इस इलाके में मास्क नहीं लगाने पर की गई कार्रवाई

अनुविभागीय दंडाधिकारी जीआर मरकाम के नेतृत्व में राजस्व विभाग के अमले ने शहर व्यस्ततम इलाकों में शामिल संजय बाजार, चित्रकोट रोड, पैलेस रोड में ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की है. जीआर मरकाम ने कहा कि कोरोना की धीमी हो रही रफ्तार के साथ ही आवश्यक कार्यों को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए शासन -प्रशासन ने लॉकडाउन में छूट देकर राहत प्रदान किया है. लेकिन कुछ लोगों के द्वारा इस दौरान लापरवाही बरती जा रही है.

दुकान संचालकों को सतर्कता बरतने के निर्देश

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका है. ऐसे में लोगों के खिलाफ बस्तर जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि आज मास्क नहीं लगाने वालों पर 15 हजार रुपए जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही दुकान संचालकों को भी आवश्यक सतर्कता बरतने को कहा गया है. दुकानों में बिना मास्क वालों को प्रवेश देने पर दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material