नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 61 लोगों की मौत हो गई है. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बिजली गिरने से 41 लोगों की मौत हुई. सबसे ज्यादा मौतें प्रयागराज जिलें में हुई. वहीं राजस्थान में बिजली गिरने से करीब 20 लोगों की मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक, प्रयागराज में सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई है. कानपुर देहात और फतेहपुर में 5-5 मौतें, कौशांबी में 4 लोगों की मौत, फिरोजाबाद में 3 लोगों की मौत, उन्नाव-हमीरपुर-सोनभद्र में 2-2 लोगों की मौत, कानपुर नगर-प्रतापगढ़-हरदोई-मिर्जापुर में 1-1 व्यक्ति की जान गई है. इसके अलावा 22 लोग झुलसे हैं, जबकि 200 से ज्यादा मवेशियों की भी मौत हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

वहीं, राजस्थान में बिजली गिरने से करीब 20 लोगों की जान चली गई. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में रविवार को आसमानी बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या 20 पहुंच गई है. इनमें जयपुर में 11, धौलपुर में 3, कोटा में 4, झालावाड़ में 1 और बारां में 1 लोगों की मौत हुई है.  रविवार को आकाशीय बिजली से अलग-अलग घटनाओं में सात बच्चों सहित 19 लोग चपेट में आ गए. इन घटनाओं में 6 बच्चों सहित 21 लोग घायल भी हुए हैं. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान किया है.

राजधानी जयपुर के आमेर किले के पास आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की जान चली गई, जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गए. मृतकों में अधिकतर युवक थे जो किले के पास एक पहाड़ी पर खुशनुमा मौसम का आनंद लेने गए थे. उनमें से कुछ लोग वाच टावर पर सेल्फी ले रहे थे. कई पहाड़ी पर मौजूद थे. देर शाम जब आकाशीय बिजली गिरने से वाच टावर पर मौजूद लोग गिर गए.

झालावाड़ जिले के कंवास थाना अधिकारी ने बताया कि गरडा गांव में बिजली गिरने से एक पेड़ के नीचे अपने पशुओं के साथ खड़े राधे बंजारा ऊर्फ बावला (12), पुखराज बंजारा (16), विक्रम (16) और उसके भाई अखराज (13) की मौत हो गई. घटना में एक गाय और करीब 10 बकरियों की भी मौत हो गई.

घायल बच्चों राहुल, विक्रम, राकेश और मानसिंह और फूलीबाई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.

सुनेल थाना क्षेत्र के लालगांव में इसी तरह की घटना में बिजली की चपेट में आने से 23 वर्षीय चरवाहा तारासिंह भील की मौत हो गई. घटना में दो भैंसों की भी मौत हो गई. सुनेल थाना क्षेत्र के चाचाना गांव में दो नाबालिग युवतियां बिजली गिरने से घायल हो गईं.

धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड क्षेत्र के कुदिन्ना गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाईयों सहित तीन बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ,जब गांव के कुछ बच्चे जंगल में बकरियां चरा रहे थे. उन्होंने बताया कि बिजली की चपेट में आने से लवकुश (15), विपिन (10), और भोलू (8) की मौत हो गई.

मुख्यमंत्री गहलोत ने मुआवजे का किया ऐलान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि कोटा, धौलपुर, झालावाड़, जयपुर और बारां में आज बिजली गिरने से हुई जनहानि बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रभावितों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल प्रदान करें. अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता उपलब्ध करवाएं.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में बिजली गिरने से जान गंवाने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. उन्होंने घायलों को मुआवजा देने का आदेश दिया है.

Read more–  Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival