अहमदाबाद। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने यहां हाथी को केला खिलाया. दरअसल, भगवान जगन्नाथ की आज वार्षिक रथयात्रा निकाली जाएगी. कोरोना कर्फ्यू के बीच निकाली जा रही यात्रा में लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. रथयात्रा से पहले अमित शाह ने भगवान जगन्नाथ की आरती की. वे तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर है.

गृहमंत्री अमित शाह के लिए मंदिर में भारी सुरक्षा की तैनाती की गई थी. कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें अमित शाह को हाथ में आरती की थाली लिए पूजा-अर्चना करते देखा जा सकता है.

बता दें कि आज भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा निकाली जाएगी. रथयात्रा से पहले पूरे मंदिर के बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया. कोरोना कर्फ्यू के बीच निकाली जा रही यात्रा में लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. हर साल इस यात्रा के दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा होती है. लेकिन इस साल रथयात्रा का आयोजन सादे तरीके से किया गया है.

मंगला आरती के बाद अमित शाह गांधी नगर के नरदीपुर जिले में कुछ योजनाएं लॉन्च करने जाएंगे.

Read more–  Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival