भोपाल। प्रदेश में रविवार को झमाझम बारिश हुई। बारिश के साथ ही कई जिलों में आकाशीय बिजली भी गिरी। आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में 7 लोगों की मौत हो गई है वहीं 6 घायल हुए हैं। इसके साथ ही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 18 मवेशियों की मौत हो गई है।
ग्वालियर के बिजौली थाना के सोनारपुरा गांव के पास राजस्थान से आए हाकिम आदिवासी, रवि, दो अन्य लोगों के साथ पेड़ के नीचे खड़े थे उसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली की चपेट में आने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 2 अन्य घायल हुए।
शिवपुरी इलाके में भी बारिश के साथ ही बिजली भी कहर बन कर टूटी। यहां करैरा तहसील के बरौदी गांव में बकरियां चरा रहे किशोर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिसकी वजह से मौके पर ही 16 वर्षीय शुभम की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसके साथी संजीव, निपुण और राज घायल हो गए। साथ ही 11 बकरियों समेत 13 मवेशियों की भी मौत हो गई।
शिवपुरी के ही पोहरी तहसील के ग्राम बमरा में जयसिंह यादव अपने घर के बाहर पेड़ के नीचे खड़ा था। बिजली गिरने से वह चपेट में आ गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोलारस तहसील के बौलाज (हीरापुर) गांव में पूजा गुर्जर नाम की एक किशोरी घर के आंगन में थी, उसी दौरान गिरी बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
शहडोल जिले के ग्राम भैसहा में एक चरवाहा अपने मवेशियों को जंगल में चरा रहा था, बिजली गिरने से उसके 5 मवेशी चपेट में आ गए वहीं चरवाहा बाल-बाल बचा। वहीं श्योपुर जिले के टपरिया गांव में बिजली की चपेट में आने से पिता पुत्र की मौत हो गई वहीं एक घायल हुआ है।
इसे भी पढ़ें ः अच्छी बारिश के लिए अजब टोटका, यहां निकाली गई जिंदा व्यक्ति की शवयात्रा
देखिये वीडियो:
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक