सदफ हामिद, भोपाल। भोज विश्वविद्यालय के बीए द्वितीय वर्ष के प्रश्न पत्र में ऐसा कुछ सवाल पूछा गया है जिससे एक बार फिर से सियासी घमासान उठ खड़ा हुआ है। कांग्रेस ने सूबे की शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और मुख्यमत्री से माफी मांगने की मांग की है।
दरअसल भोज विश्वविद्यालय के बीए द्वितीय वर्ष के पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा में नेपाल, भूटान और पाकिस्तान के संविधान की विशेषताएं पूछा गया था। पाकिस्तान के संविधान की विशेषताएं पूछने से कांग्रेस भड़क गई और शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से माफी मांगने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें ः चयनित शिक्षकों की गुहार सुनने मंत्रीजी के पास समय नहीं, पुलिस ने खदेड़ा, 3 साल बाद भी नहीं मिली ज्वाइनिंग
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज पाकिस्तान के संविधान की विशेषताएं पढ़ाना चाहते हैं। शिवराज स्पष्ट करें कि पाकिस्तान से प्रेम क्यों है ? विधायक कुणाल चौधरी ने सरकार से जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सदन में मुद्दा उठाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें ः प्रदेश के 23 हजार पंचायतों में काम रहेगा ठप्प, जनपद सीईओ से लेकर रोजगार सहायक तक हैं हड़ताल पर
देखिये वीडियो:
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक