सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके कारण प्रदेश के अधिकांश इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में इसी तरह बारिश देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें : प्रदेश के 23 हजार पंचायतों में काम रहेगा ठप्प, जनपद सीईओ से लेकर रोजगार सहायक तक हैं हड़ताल पर
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक़ सोमवार-मंगलवार को जबलपुर, रीवा, भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन एवं इंदौर संभाग के जिलों में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने की संभावना जताई जा रही है। राजधानी भोपाल में दिन का तापमान 2.8 डिग्री गिर गया है, यहां भी तेज गरज-चमक के साथ बारिश के आसार दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें : चयनित शिक्षकों की गुहार सुनने मंत्रीजी के पास समय नहीं, पुलिस ने खदेड़ा, 3 साल बाद भी नहीं मिली ज्वाइनिंग
मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव बना हुआ है। मानसून ट्रफ भी सेंट्रल राजस्थान से मध्यप्रदेश होते हुए गुजर रहा है, जिसके प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। रतलाम, उज्जैन, रीवा, इंदौर में हल्की बारिश देखने को मिल रही है। वर्षा की यही गतिविधि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें : 3 मासूमों के साथ मां ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या, 4 मौत से पसरा मातम
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक