भोपाल। उत्तर प्रदेश में दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश में भी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रेड अलर्ट के निर्देश जारी करने के साथ ही प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें : आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में 7 की मौत 6 घायल, 18 मवेशी भी मारे गए

गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सुरक्षा को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया जाए। उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को देखते हुए मध्य प्रदेश में भी सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश के कई संदिग्ध जगहों पर भी कार्रवाई की जा रही है। आतंकी तंत्र को ध्वस्त करने की पूरी तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें : चयनित शिक्षकों की गुहार सुनने मंत्रीजी के पास समय नहीं, पुलिस ने खदेड़ा, 3 साल बाद भी नहीं मिली ज्वाइनिंग

बता दें कि रविवार को एटीएस ने आतंकी संगठन अलकायदा के दो आतंकियों को पकड़ा है। इन आतंकियों के पास से प्रेशर कुकर बम, विस्फोटक, कई पिस्टल और अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद हुए हैं। इन आतंकियों की योजना भाजपा के कई बड़े नेताओं को बम से उड़ाने की थी, लेकिन वक्त रहते इन आतंकियों को पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें : प्रदेश के 23 हजार पंचायतों में काम रहेगा ठप्प, जनपद सीईओ से लेकर रोजगार सहायक तक हैं हड़ताल पर