शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है. कोतवाली और गंज क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने 11 लड़कियों सहित 3 पुरुष दलालों को गिरफ्तार किया है. इस इलाके में देह व्यापार लंबे समय से चल रहा था. शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई.
रायपुर में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के टैगोर नगर स्थित महावीर प्लाजा में लंबे से देह व्यापार चल रहा था, जिसका रायपुर पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही गंज थाना इलाके के होटल साईं राम में पुलिस की टीम दबिश दी है. इसमें मौके से पुलिस ने 4 लड़कियों के साथ 1 पुरुष दलाल को गिरफ्तार किया है. होटल का मालिक ईश्वर चौधरी ही देह व्यापार को अंजाम देता था.
बता दें कि गिरफ्तार की गई लड़कियां दिल्ली, कलकत्ता समेत कई राज्यों से ताल्लुक रखती हैं. पुलिस ने मौके से कई आपत्ति जनक सामान बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन और आईडी कार्ड समेत अन्य वस्तुएं जब्त कर कार्रवाई कर रही है.
इस मामले में सिटी कोतवाली CSP अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि लंबे समय से इलाके में देह व्यापार चलने की शिकायत मिल रही थी. शिकायत के आधार पर आज दो अलग-अलग थाने इलाके में कार्रवाई की गई है. सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.