पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने अपने पड़ोसी बुजुर्ग का पहले टंगिया से सिर धड़ से अलग कर दिया, फिर उसे लेकर सड़कों पर घूमता रहा. इतना सब होने के बाद तमाशबीन बने लोग उसका VIDEO बनाते रहे. हालांकि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है. लोग दहशत में है. मामला छुरा थाना क्षेत्र के घोंटपानी का है.
युवक क्यों बना हत्यारा ?
मिली जानकारी के अनुसार घोंटपानी निवासी 35 वर्षीय माधव गोंड और मृतक 65 वर्षीय करन सिंह कुंजाम के बीच विवाद था. यह विवाद सिर्फ इस बात को लेकर था कि खेत में पड़ोसी का सुअर घुस जा रहा था. माधव ने करन को कई बार समझाइस दी. बावजूद इसके सुअर उसके खेत में घुस रहे थे. जिसके बाद तैश में आकर युवक ने टगिया से बुजुर्ग का सिर धड़ से अलग कर दिया.
कटे सिर को लेकर सड़कों पर घूमता रहा हत्यारा
इतना ही नहीं आरोपी युवक बुजुर्ग के सिर को हाथ में लेकर खुलेआम सड़कों पर घूम रहा था. उसे रास्ते में आने-जाने वाले लोग देख रहे थे. कुछ लोग उसका वीडियो बना रहे थे. जिसमें आरोपी हंसता हुआ दिखाई दे रहा है. उसके चेहते में जरा सा भी सिकन नहीं है. हत्यारा बनने के बाद भी निडर होकर सड़क पर निकल गया. घटना की जानकारी छुरा पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि घटना सोमवार शाम करीब 5 बजे के आस-पास की है. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसके बाद माधव ने करन का टंगिया से गला काट दिया. फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि आरोपी ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया ? पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक