राकेश चतुर्वेदी, भोपाल । मध्य प्रदेश में मंत्रियों को जिले का प्रभार सौंपने के बाद बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. प्रदेश में 29 आईएएस अधिकारियों को तबादले किए गए हैं. तबादले में 2014 से 2019 बैच के आईएएस अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा 5 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का भी तबादला किया गया है.

यह भी पढ़ें : राजधानी फिर हुई शर्मसार, दोस्त ने ही लूटी छात्रा की अस्मत

शीतला पाटले को स्मार्ट सिटी इंदौर से तबादला कर उप सचिव बनाया गया है. अरुण कुमार विश्वकर्मा को डिंडोरी जिला पंचायत सीईओ के पद से हटाकर डिंडौरी का अपर कलेक्टर डिंडोरी बनाया गया है.

ऋषव गुप्ता को इंदौर स्मार्ट सिटी का सीईओ बनाया गया है. इसके अलावा गौरव बैनल अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन बनाए गए.
साथ ही हरेंद्र नारायण को छिंदवाड़ा जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया.

बता दें कि इसके पहले शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में प्रोफेसर्स के तबादले किए गए थे. उसके बाद एक बार फिर इतनी बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए.

 

यह भी पढ़ें : महिला बाइकर ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, पुलिस ने काटा इतने हजार का चालान

 

यह भी पढ़ें : स्कूल ‘ओपन’ को लेकर बढ़ी तकरार, सरकार की दो टूक- ‘नहीं खुलेंगे स्कूल’! निजी स्कूलों ने कहा- ‘जाएंगे हाईकोर्ट’