नई दिल्ली। डॉक्टरों की शीर्ष संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कोरोना को लेकर चिंता जाहिर की है. सरकार से कोरोना के प्रोटोकॉल पर ढिलाई नहीं बरतने की अपील की है. क्योंकि सोमवार यानी आज धार्मिक कार्यक्रम में भारी भीड़ इकठ्ठा हुई थी. आईएमए ने कहा कि ये घटनाएं महामारी की तीसरी लहर का मुख्य कारण बन सकती हैं.
आईएमए ने एक बयान में कहा कि पर्यटकों का आगमन, तीर्थयात्राएं, धार्मिक उत्साह जरूरी हैं, लेकिन कुछ और महीने इंतजार किया जा सकता है. चिकित्सकों के संगठन ने कहा कि वैश्विक साक्ष्य और किसी भी महामारी के इतिहास से यह पता चलता है कि तीसरी लहर अवश्यंभावी और आसन्न है.
यह जिक्र करना दुखद है कि इस नाजुक वक्त में जब हर किसी को तीसरी लहर की संभावना घटाने के लिए काम करने की जरूरत है. देश के कई हिस्सों में सरकारें और लोग ढिलाई बरत रहे हैं. कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन किए बगैर बड़ी संख्या में एकत्र हो रहे हैं. पर्यटकों का आगमन, तीर्थयात्राएं और धार्मिक उत्साह सभी जरूरी हैं, लेकिन कुछ महीने इंतजार किया जा सकता है.
आईएमए ने कहा इनकी इजाजत देना और लोगों को टीका लगवाए बगैर इस भीड़भाड़ में शामिल होने देना कोरोना की तीसरी लहर में बड़ा योगदान दे सकता है. ओडिशा के पुरी में सालाना रथ यात्रा शुरू होने के दिन, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा की अनुमति दिए जाने की वार्ता होने के बीच यह बयान आया है. आईएमए ने सभी राज्यों से लोगों की भीड़भाड़ को रोकने की अपील की है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक