शिवम मिश्रा, रायपुर। नवा रायपुर के सेक्टर 29 में अवैध बालगृह मामले में पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने अवैध बालगृह के संचालक नरेश महानंद के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. जिला कार्यक्रम अधिकारी के प्रतिवेदन पर मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. ये पूरा मामला राखी थाना क्षेत्र का है.

दरअसल, नवा रायपुर के सेक्टर 29 में अवैध तरीके से चलाए जा रहे बालगृह से महिला एवं बाल विकास विभाग ने 19 बच्चों को मुक्त कराया था. इनमें से ज्यादातर बच्चे मंडला, मध्यप्रदेश से लाए गए थे, जिनके माता-पिता की कोविड से मौत हो चुकी है. आशंका जताई गई थी कि बाल गृह की आड़ में मानव तस्करी की जा रही थी. इसी मामले में तफ्तीश के लिए मंडला पुलिस बालगृह पहुंची थी. पूछताछ के बाद कार्रवाई की गई है.

राखी थाना पुलिस ने बताया कि कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने पत्र भेजकर बिना पंजीयन कराए अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं. बालगृह पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ था. जिला कार्यक्रम अधिकारी/ संरक्षण अशिकारी संजय कुमार निराला और नरेश अहिरवार का बयान दर्ज कर प्रथम दृष्टया अवैध बालगृह के संचालक नरेश महानंद के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 और किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 42 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें:  BIG BREAKING: ACB की छापेमारी में ADG जीपी सिंह के कई ठिकानों से 10 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति का खुलासा, 2 किलो सोना जब्त, इतने लाख रुपये कैश बरामद

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक