दिल्ली. 18 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है. वन-डे सीरीज के बाद 3 टी-20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेली जाएगी. 25 जुलाई से टी-20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत होगी. वनडे और टी-20 सीरीज के सभी 6 मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. लेकिन इसी बीच अब इन मैचों के समय में कुछ बदलाव किया गया है.
वहीं अब खबर मिल रही है कि, भारत और श्रीलंका के बीच वनडे और टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के मैचों की समय-सारिणी में बदलाव किया गया है. भारत और श्रीलंका के बीच तीनों वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे. पहले ये मैच दोपहर 2:30 बजे से होने थे, लेकिन अब इसके समय में बदलाव करते हुए इसे आधे घंटे की देरी से शुरू करने का फैसला लिया गया है.
ये होगी टी-20 मैचों की टाइमिंग
बता दें कि वनडे मैचों के अलावा टी-20 इंटरनेशनल मैचों के समय में भी बदलाव किया गया है. टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के सभी तीन मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे. इससे पहले ये मैच शाम 7 बजे से खेले जाने थे, लेकिन अब ये एक घंटे की देरी से शुरू होंगे.
इसे भी पढ़ें- एक्ट्रेस माहिरा खान ने कर ली सीक्रेट शादी? वीडियो शेयर कर बताया पूरा सच
कप्तानी करेंगे शिखर धवन
बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में इस दौरे के लिए शिखर धवन को टीम की कप्तानी सौंपी गई है और राहुल द्रविड़ को हेड कोच नियुक्त किया गया है. भारत और श्रीलंका के बीच लिमिटेड ओवर्स की सीरीज पहले 13 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन अब इसका आगाज 18 जुलाई से होगा. शेड्यूल को इसलिए आगे बढ़ाया गया था, क्योंकि श्रीलंकाई खेमे में दो सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम
वनडे सीरीज
पहला वनडे: 18 जुलाई : कोलंबो – (दोपहर 3 बजे)
दूसरा वनडे: 20 जुलाई : कोलंबो – (दोपहर 3 बजे)
तीसरा वनडे: 23 जुलाई : कोलंबो – (दोपहर 3 बजे)
टी20 इंटरनेशनल सीरीज
पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय 25 जुलाई : कोलंबो – (रात 8 बजे)
दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 27 जुलाई : कोलंबो – (रात 8 बजे)
तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 29 जुलाई : कोलंबो – (रात 8 बजे)
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक