रायपुर. विधानसभा में शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन लल्लूराम डॉट की धूम रही. बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम का जिक्र किया तो इसे लेकर पांच मिनट तक सदन हंगामेदार हो गया.
शिवरतन शर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम का हवाला देकर टीएस सिंहदेव से सवाल पूछा तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि सोशल मीडिया की ख़बरें कब से फ्लोर पर आने लगी. इस पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मोर्चा संभाला. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव इन्हीं मीडिया की ख़बरों के आधार पर है. उन्होंने कहा कि आप खुद छपी खबरों को लेकर अविश्वास प्रस्ताव पेश कर रहे हो तो चर्चा उस सवाल की क्यों ना हो.
इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि जो इस सदन में मौजूद नहीं है उसकी चर्चा क्यों हो रही है. अपने चुटीले कमेंटों के लिए चर्चित सत्यनारायण शर्मा का इशारा उस काल्पनिक पात्र की ओर था जिसे लोग लल्लूराम के नाम से जानते हैं.
लल्लूराम डॉट के संवादाताओं को लोग बताते हैं कि आज प्रदेश की हर ज़ुबान पर लल्लूराम डॉट काम का नाम है. सिर्फ छै महीने में प्रदेश में सबसे तेज़ और विश्वसनीय खबरों का लल्लूराम डॉट कॉम पर्याय बन चुका है. छत्तीसगढ़ की ख़बर यानि लल्लूराम डॉट कॉम. कई लोग बताते हैं कि लोग न्यूज़ पोर्टल का पर्याय मानते हैं. आज की तारीख मे हर किसी को लल्लूराम डॉट कॉम का इंतज़ार रहता है. सिर्फ राज्य के लोग ही नहीं बल्कि देश विदेश में छत्तीसगढ़ से जुड़े लोग भी.
दिल्ली में बैठे लोग सत्ता के गलियारों की हलचल से वाकिफ होने के इसी वेबसाइट की ख़बरों का सहारा लेते हैं. आम आदमी, राजनेता, नौकरशाह, आम आदमी सबको लल्लूराम डॉट कॉम पर ही भरोसा है. ये इस न्य़ूज़ पोर्टल की विश्वसनीयता का सबसे बड़ा प्रमाण है.