चंद्रपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. चंद्रपुर में जनरेटर के धुंए से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार जनरेटर के धुंए के कारण दम घुटने से मौत हो गई. सिर्फ एक युवक ही जिंदा बच सका है. सूचना मिलने पर पड़ोसियों ने सातों लोगों को पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. वहीं एक सदस्य का इलाज चल रहा है, लेकिन उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है.
परिवार के लिए धुआं बन गया काल
दरअसल, यह हादसा चंद्रपुर जिले के दुर्गापुर इलाके में रमेश लशकर के घर पर हुआ. रात को लाइट जाने के बाद परिवार के लोगों ने डीजल से जनरेटर को चालू किया. इसके बाद सभी सो गए. सभी लोग रोत को गहरी नींद में सोए थे. अचानक आधी रात के बाद जनरेटर से कार्बन डाइऑक्साइड गैस का रिसाव शुरू हो गया. घर के खिड़की-दरवाजे बदं होने से धुआं बाहर नहीं निकल पाया, जिससे दम घुटने की वजह से परिवार के लोगों की मौत हो गई.
पूरा परिवार सोता का सोता ही रह गया
हादसे की जानकारी मिलते ही मंगलवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतकों की पहचान अजय लश्कर (21), रमेश लश्कर (45), लखन लश्कर (10), कृष्णा लश्कर (8), पूजा लश्कर (14) और माधुरी लश्कर (20) के तौर पर हुई है.
इस एक गलती से पूरा परिवार हो गया खत्म
पुलिस ने बताया कि अगर परिवार रात को सोते समय किसी खिड़की को खोलकर रखता तो शायद वह मरते नहीं. परिवार की यही गलती उनको मौत तक ले गई. क्योंकि वेंटिलेशन ना होने की वजह से कुछ ही देर में दम घुटने से सभी लोगों की सांसें थम गईं.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक