राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। शिवराज सरकार ने गैस पीड़ित विधवा महिलाओं को 1000 रुपये पेंशन देने का बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार को शिवराज कैबिनेट में इसे लेकर निर्णय लिया गया। कैबिनेट में हुए फैसले के मुताबिक सामाजिक पेंशन के साथ ही पीड़ित महिलाओं को अलग से एक-एक हजार रुपये पेंशन दिये जाएगा। सरकार के इस फैसले पर वित्त विभाग ने आपत्ति जताई है।
वित्त विभाग की आपत्ति के बावजूद कैबिनेट ने भोपाल गैस पीड़ित 4500 विधवा महिलाओं को पेंशन देने की मंजूरी दी। बैठक में गौण खनिज की राॅयल्टी वर्तमान दर पर लेने का निर्णय लिया है। वहीं वित्त निगम के 200 करोड़ के कर्ज की गारंटी छह महीने के लिए बढ़ाई गई है। इसके साथ ही कैबिनेट ने इंदौर प्रेस काॅम्पलेक्स के प्लाॅटस की राशि 2007 की दर से लिये जाने का भी फैसला लिया है। इन प्लाटों को इंदौर विकास प्राधिकरण ने काटे थे।
इसे भी पढ़ें ः BIG BREAKING : ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण से हाईकोर्ट का इंकार, 14 प्रतिशत के आधार पर ही मेडिकल भर्ती का दिया आदेश
देखिये वीडियो:
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक