![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कटनी। कटनी के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में एक ही परिवार के लोगों में अचानक से मारपीट होने लगी। महिला और उसके पति को जेठ और ससुर ने डंडो से दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। घटना स्थल पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने बीच में आकर मामला शांत किया। पुलिस ने बेहोश युवक को ऑटो में डालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें : साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एम्स डायरेक्टर पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, दिल्ली भेजा जाएगा प्रस्ताव
मामला कटनी के मिशन चौक का है। जहां जेठ अमित वाल्मीकि और ससुर शंकर लाल वाल्मीकि ने बीच रास्ते पर बेटे और बहु की डंडे से जमकर पिटाई कर दी। बेटे अंकित वाल्मीकि और बहु नंदिनी वाल्मीकि को बीच रास्ते में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। दोनों भाइयों के बीच में जमीनी विवाद काफी दिनों से चल रहा था। इस विवाद को लेकर पहले भी घरवालों की आपस में मारपीट हो चुकी है। लेकिन यह विवाद इतना बढ़ गया कि घर का विवाद रोड़ पर आ गया और आपस में मारपीट होने लगी। युवक पीटने से सड़क पर ही बेहोश हो गया। जिसके बाद दोनों पती-पत्नी को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
इसे भी पढ़ें : वित्त विभाग की आपत्ति के बाद भी शिवराज कैबिनेट ने लिया ये बड़ा फैसला
पीड़ित महिला नंदिनी वाल्मीकि ने बताया कि घर में दोनों भाइयों का बराबर हिस्सा है, लेकिन जेठ हम दोनों को यहां से भगाना चाहता है और पूरे घर पर कब्जा करना चाहता है। इसके पहले भी इस बात को लेकर कई बार मारपीट हो चुकी है। इसकी शिकायत पहले भी थाने में की जा चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसे भी पढ़ें : सरकार के इजाजत के बाद भी नहीं खुले सिनेमाघर, ये है कारण
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक