भोपाल. गोविन्दपुरा इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में उद्यान की जमीन को श्रमिक संगठन लघु उद्योग भारती को आबंटित किए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आपत्ति दर्ज कराई है. वहीं, इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कहा है, कि करोड़ों की जमीन को 30 वर्षों के लिए केवल एक रुपए में दिया जाना गलत है.
इस बात पर भी आपत्ति दर्ज कराई है कि कार्यालय निर्माण के लिए उक्त जमीन पर स्थित फलदार, छायादार पेड़ों की बलि चढ़ाई जाएगी. पत्र में कहा गया है कि गोविन्दपुरा इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में स्थापित इकाईयों के उद्योगपति, बड़ी संख्या में श्रमिक व कांग्रेस पार्टी सरकार के इस अवैधानिक निर्णय का विरोध के साथ निंदा करती है.
इसे भी पढ़ें ः साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एम्स डायरेक्टर पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, दिल्ली भेजा जाएगा प्रस्ताव
पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्र में आगे कहा है कि भूमि मामले को लेकर औद्योगिक संघ के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह सहित पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान 11 जुलाई को पुलिस द्वारा बल प्रयोग के साथ वाटर केनन का उपयोग ऐसा व्यवहार अशोभनीय है.
इसे भी पढ़ें ः वित्त विभाग की आपत्ति के बाद भी शिवराज कैबिनेट ने लिया ये बड़ा फैसला
इस पत्र में कमलनाथ ने कहा है कि शासकीय जमीन को अवैधानिक आवंटन उचित नहीं है. उन्होंने जानकारी दी है कि पूर्व में भी पक्षपातपूर्ण किए जमीन आवंटन पर उच्च न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया था और नई आवंटन नीति बनाने सरकार को आदेश दिया था. उन्होंने कहा है जमीन का आबंटन निरस्त नहीं किया गया तो जनहित विरोधी निर्णयों के विरोध में हर स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक