भोपाल। मध्य प्रदेश से मानसून रूठा नज़र आ रहा है, जिसके चलते लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के लिए पूजा पाठ हवन तो अपने करते देखा और सुना होगा, लेकिन राजधानी भोपाल में अलग नज़ारा देखने को मिला.
राजधानी के इंद्रपुरी क्षेत्र में महादेव मंदिर में रूठे इंद्रदेव को मनाने मेढ़क मेंढकी की शादी रचाई गई है. इसमें बकायदा वर वधु दोनों ही पक्ष के लोग शामिल हुए. इस दौरान हवन पूजन विधि-विधान के साथ मेंढक-मेंढकी का ब्याह कराया गया.
शादी के दौरान दोनों पक्षों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क भी लगाया. एक अनोखी बात और देखने को मिली. वैसे तो शादियों में 7 फेरे लिए जाते हैं, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने मेंढक मेंढकी को आठवां फेरा भी लगवाया गया. इंद्रदेव से बारिश की कामना की गई.