कर्ण मिश्र, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पीडब्ल्यूडी के एसडीओ रविंद्र सिंह कुशवाह के आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईओडब्ल्यू ग्वालियर से बाहर की एजेंसी से संपत्ति का आकलन कराने की तैयारी में है. एसडीओ की डबरा में 45 की जगह 60 बीघा जमीन की जानकारी सामने आई है. मामले में पड़ताल अभी जारी है.

एसडीओ रविंद्र सिंह कुशवाह के छह खाते में से पांच की जानकारी बैंकों से ईओडब्ल्यू को मिल गईं है. गजराराजा मेडिकल कालेज में स्थित एसबीआइ के खाते में 14 लाख व सिटी सेंटर पर स्थित आरियंटल बैक के खाते में आठ लाख दो एफडीआर व तीन अन्य खातों में एक-एक- दो-दो हजार रुपये जमा मिले हैं.

मामले में ईओडब्ल्यू को संपत्ति से संबंधित अन्य दस्तावेज भी हाथ लगे हैं. साथ ही अन्य 10 बैंक खाते होने की भी जानकारी सामने आई है. जिसकी ईओडब्ल्यू जांच करेगी. हालांकि अब रविंद्र कुशवाहा के आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर कार्ड पहचान पत्रों से भी जांच होगी.

इसे भी पढ़ें ः दो सगी बहनों से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ईओडब्ल्यू की टीम सिटी सेंटर स्थित पीएनबी में कुशवाह की उपस्थिति में उनका लॉकर खुलवाया गया था, जिसमें लगभग 366 ग्राम सोना व 950 ग्राम चांदी बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख रुपए से ज्यादा है.

गौरतलब है कि पीडब्ल्यूडी के एसडीओ रविंद्र सिंह कुशवाह के पास आय से अधिक अकूत संपति की होने की गोपनीय शिकायत ईओडब्ल्यू को मिली थी. इस पर होमवर्क कर ईओडब्ल्यू ने गोपनीय तरीके से एसडीओ व उनके परिवार के नाम पर चल-अचल संपति की जानकारी जुटाई. शिकायत के संबंध में ठोस साक्ष्य जुटाने के बाद ईओडब्ल्यू ने गुरुवार को रविंद्र सिंह कुशवाह को डीबी सिटी स्थित बंगले व पुश्तैनी मकान पर छापा मारा था. आरोपित के बंगले से करोड़ों की चल-अचल संपति के दस्तावेज, व सोने -चांदी के गहने मिले थे.

इसे भी पढ़ें ः CM शिवराज की 3 बेटियों की कल होगी शादी, वैवाहिक रस्मों में पत्नी के साथ हुए शामिल

देखिये वीडियो: